Search

सरहुल शोभा यात्रा में आदिवासी अभियंता संघ लगायेगा सेवा शिविर

सरहुल शोभा यात्रा में आदिवासी अभियंता संघ लगायेगा सेवा शिविर Ranchi :  सरहुल शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर आदिवासी अभियंता संघ की बैठक रविवार को रिंगरोड सुकुरहुटू में हुई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त सचिव सह अधीक्षक अभियंता सोमर उरांव ने की. बैठक में एक अप्रैल को सरहुल पर्व  धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही शोभा यात्रा निकालने पर भी सहमति बनी. इस दौरान हातमा सरना स्थल समेत सैकड़ों मोहल्ले से शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो कचहरी रोड, अल्बर्ट एक्का चौक और मेनरोड होते हुए सिरमटोली सरना स्थल पहुंचेगी, जिसमें लाखों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे.

शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी खोड़हा मंडली के लिए कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान के सामने आदिवासी अभियंता संघ एक भव्य पंडाल सेवा शिविर लगायेगा. इसके माध्यम से सरना धर्मावलंबियों का सम्मान किया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेयजल, चना और शरबत का वितरण किया जायेगा.

पाहन और सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

सभी खोड़हा मंडली का नेतृत्व करने वाले पाहन, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों को फूलों की माला और सरना अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जायेगा.

बैठक में शामिल सदस्य

बैठक में दीपक गाड़ी, सुरेंद्र इंदवार, समीर लकड़ा, प्रेम बंधन कच्छप, सुभाष उरांव, कार्तिक उरांव, जयप्रकाश उरांव, कमलनाथ मुंडा, योगेश उरांव समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp