गलत तरीके से ली जा रही आदिवासियों की जमीन: बोबोंगा

Badajamda : अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मद्देनजर एक विशेष बैठक बड़ाजामदा के गौगुटू टोला में बिस्टुम सुरेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह झारखंड बचाओ अभियान के संयोजक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि देश में पांचवीं अनुसूची एवं पेसा कानून का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. अनुसूचित क्षेत्रों में संविधान के विरूद्ध लोगों की घुसपैठ होने से आदिवासियों की संख्या में प्रतिकुल असर पड़ा है. गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन ली जा रही है जिससे जल-जंगल-जमीन का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. माइनिंग क्षेत्र में आदिवासियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है.
Leave a Comment