Search

गलत तरीके से ली जा रही आदिवासियों की जमीन: बोबोंगा

Badajamda : अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मद्देनजर एक विशेष बैठक बड़ाजामदा के गौगुटू टोला में बिस्टुम सुरेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह झारखंड बचाओ अभियान के संयोजक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि देश में पांचवीं अनुसूची एवं पेसा कानून का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. अनुसूचित क्षेत्रों में संविधान के विरूद्ध लोगों की घुसपैठ होने से आदिवासियों की संख्या में प्रतिकुल असर पड़ा है. गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन ली जा रही है जिससे जल-जंगल-जमीन का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. माइनिंग क्षेत्र में आदिवासियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है.

टिस्को में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को लेने का विरोध

बैठक में कहा गया कि टिस्को कंपनी ने अप्रेन्टिस में झारखंड के बाहर से भी अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी कड़ी शब्दों में निंदा की गई. इसका विरोध करते हुए झारखंड और ओड़िसा के प्रभावित क्षेत्रों के अभ्ययर्थियों को ही लेने की मांग की. इस संबंध में गुरुवार को जगन्नाथपुर में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में 9 अगस्त के जगन्नाथपुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने की अपील की गई है. बैठक को घनश्याम हेम्ब्रम, दुर्गा देवगम, प्यारीवती देवगम, अल्वर्ट मुंडा, नरेन्द्र चातोम्बा ने भी संबोधित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp