Ranchi: आदिवासी संघर्ष मोर्चा और भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. बिरसा मुंडा के सपनों को साकार करने का निश्चय लिया. आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुदामा खलखो ने कहा कि हमें बिरसा मुंडा की लड़ाई को आगे बढ़ाना है. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में हमें आदिवासियों और मूलवासी को लेकर संघर्ष को आगे बढ़ना होगा. बिरसा मुंडा के उलगुलान से बने सीएनटी एक्ट और अबुआ राज को बदलकर अडानी राज करने के भाजपाई साजिश को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस कार्यक्रम में सुदामा खलखो, शांति सेन, भीम साव, समरनाथ सिंन्हा, मेवा उरांव, रामजित उरांव, शंकर महतो सहित कई शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बिरसा मुंडा जयंती पर पीएम मोदी ने जमुई में 6640 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
Leave a Reply