Search

12 मार्च की रैली को लेकर आदिवासी मूलवासी संयुक्त मोर्चा की बैठक

Ranchi : बुधवार को रांची प्रेस क्लब में आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की विस्तारित कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ करमा उरांव ने की. बैठक में स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति तथा भाषा विवाद और झारखंड के मुद्दों को लेकर 12 मार्च को रांची आदिवासी मूलवासी जन आक्रोष महारैली की तैयारी को अंतिम रूप देने पर  चर्चा की गयी. बैठक में रैली की सफलता के लिए झारखंड के विभिन्न क्षेत्र, जिलों व रांची के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि हजारों की संख्या में लोग शामिल हो सकें.

 आदिवासी मूलवासी को आगे बढ़ाने पर जोर

उद्योग, व्यवसाय और कारोबार एवं ठेका पट्टा, खेलकूद संरचना में आदिवासी मूलवासी लोगों को आगे बढ़ाने के लिए राजकीय अभिरक्षा पूंजी और कौशल विकास मुहैया कराने की गारंटी देने की बात कही गई, ताकि यहां के लोगों को उद्योग -व्यवसाय में मदद मिल सके.

जेपीएससी  मामला पर मोर्चा ने कहा

कहा गया कि झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा संचालित छठी जेपीएसी परीक्षा में विभिन्न पदों पर चयनित व राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थिति यह है कि राज्य सरकार और झारखंड लोक सेवा आयोग ठीक से  कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

ये थे उपस्थित

अंतु तिर्की, एस अली, विभय नाथ शहदेव, प्रवीन देवघरिया, बहुरा उरांव, धर्मदयाल साहू, बल्कू उरांव, वंश लोचन राम, नन्हे कच्छप,  आदि लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-naxalite-attack-explosive-supplier-arrested-by-nia/">सरायकेला

नक्‍सली हमला : विस्फोटक सप्लायर को एनआईए ने किया गिरफ्तार
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp