- वाहनों की आवाजाही ठप
यात्रियों को हो रही परेशानी
तिलता ओवरब्रिज जाम होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है और यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी है. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग पैदल ही यात्रा करने के लिए मजबूर हो गये हैं, जबकि कुछ लोग घंटों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जा रही है.मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन तैनात
मौके पर रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह मौजूद हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वह वाहनों को जाने दें ताकि आम लोगों को दिक्कत न हो. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रदर्शन करने वालों में सरना प्रार्थना सभा से अजित उरांव, रोपनाथ उरांव, प्रभु उरांव, महादेव उरांव, बिरसा उरांव समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं.class="alignnone size-full wp-image-1027482" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-15-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
class="alignnone size-full wp-image-1027483" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-16-15.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
class="alignnone size-full wp-image-1027484" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-17-14.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment