Search

आदिवासी संगठनों ने राजभवन के सामने किया धरना-प्रदर्शन

Ranchi :  राजभवन के सामने शनिवार को आदिवासी संगठनों ने संयुक्त रूप से आदिवासियों की धार्मिक एवं सामाजिक जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करा उन्हें संरक्षित करने के लिए एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिलाएं, पुरुष व बुजूर्ग उपस्थित थे. अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जम कर नारेबाजी की. धरना- प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम एक दस सूत्री मांग वाला ज्ञापन सौंपा.

आदिवासी संगठनों का क्या है कहना

धरना पर बैठे आदिवासी संगठनों ने कहा कि हमारी लड़ाई अपनी सभ्यता, संस्कृति और जल-जंगल- जमीन बचाने की है. हम आदिवासियों की पहचान ही हमारी जमीन, हमारी संस्कृति और जल- जंगल- जमीन है. हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए धरना पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि सर्वे सेटेलमेंट 1935 में चिन्हित आदिवासियों के धार्मिक और सामाजिक स्थानों को चिन्हित और सीमांकन कर उन्हें संरक्षित किया जाए. इसे भी पढ़ें – नशा">https://lagatar.in/khunti-police-action-against-drug-trade-destroyed-opium-cultivation-in-641-81-acres/">नशा

कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई, 641.81 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp