Search

सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप पर बोले आदिवासी संगठन, नहीं हटा को सरहुल पर मनाएंगे काला दिवस

Ranchi: सिरमटोली में सरना स्थल के पास फ्लाईओवर के रैंप को हटाने का विरोध तेज हो गया है. आदिवासी संगठनों ने सोमवार को चेतावनी दी है कि अगर रैंप को नहीं हटाया गया, तो वे इस साल सरहुल पर्व को काला दिवस के रूप में मनाएंगे. आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मी नारायण मुंडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस जगह पर फ्लाईओवर का रैंप उतारा गया है. वहां सरहुल पर्व की झांकी निकलती है. आज इसका अस्तित्व खत्म करने की कोशिश की जा रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/siramtoli1.jpg">

class="size-full wp-image-1017561 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/siramtoli1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> संवाददाता सम्मेलन में आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि अगर सरहुल पर्व तक रैंप को हटाया नहीं गया, तो हम उस पर्व को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला कर सकते हैं. नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि वे रांची शहर के खोड़हा और नृत्य दलों से मिलकर इस पूरे मामले की जानकारी देंगे. उल्लेखनीय है कि सिरमटोली-राजेंद्र चौक फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में है. यह फ्लाईओवर सिरमटोली सरना स्थल के पास से शुरू होता है. आदिवासी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरना स्थल का 10 फीट जमीन पहले ही ले लिया गया है. अब यदि वहीं पर रैंप बनाया जाएगा तो सरना स्थल बहुत छोटा हो जाएगा. इसे भी पढ़ें -महाकुंभ">https://lagatar.in/whatever-one-sought-in-mahakumbh-he-got-it-vultures-found-dead-bodies-pigs-found-dirt-yogi-lashed-out-at-samajwadi-party/">महाकुंभ

में जिसने जो तलाशा, मिला, गिद्धों को लाशें, सुअरों को गंदगी मिली… योगी समाजवादी पार्टी पर बरसे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp