सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप निर्माण के विरोध में रांची बंद कराने सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन

Ranchi : केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में आदिवासी संगठन शनिवार की सुबह रांची बंद कराने सड़क पर उतर गये हैं. इस दौरान संगठन के लोगों ने कई जगहों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि आदिवासी संगठन ने फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में 22 मार्च को रांची बंद बुलाया था. इसको लेकर शुक्रवार शाम में संयुक्त आदिवासी संगठनों ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया था. संयुक्त रूप से कहा गया था कि शनिवार का रांची बंद ऐतिहासिक होगा.
Leave a Comment