Ranchi : पुरानी रांची के सरना स्थल के सामने स्थित 2 एकड़ 90 डिसमिल जमीन की बाउंड्री को आदिवासी समुदाय के लोगों ने तोड़ दी. बाउंड्री वॉल तोड़ने के बाद वहां सरना झंडा गाड़ दिया. उनका आरोप है कि यह आदिवासियों की धार्मिक जमीन है. लेकिन नियमों को ताक पर रखकर जमीन के धंधेबाज इस पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. वे दिन-रात काम लगाकर जमीन पर बाउंड्री करवा रहे हैं. बाउंड्री करने से पहले ही उनको बताया गया था कि यह आदिवासियों की धार्मिक जमीन है. लेकिन वो नहीं समझे. इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से भी की गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इस जमीन को बचाने के लिए 2015 से संघर्ष कर रहे हैं आदिवासी
इस संबंध में गीताश्री उरांव ने कहा कि इस जमीन को बचाने के लिए आदिवासी 2015 से संघर्ष कर रहे हैं. जमीन के धंधेबाज इस जमीन पर कब्जा जमाने के लिए 9 साल से लीपा-पोती का खेल खेल रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार बैठक की. इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकला. जब लोगों का सब्र टूटा तो रविवार को हजारों आदिवासियों ने अवैध रूप से कब्जा की गयी धार्मिक जमीन के बाउंड्री को तोड़ दिया और उस सरना झंडा गाड़ दिया.