Search

सरहुल में अपने घरों में सरना झंडा लगाएं आदिवासी समाज के लोग : डब्लू मुंडा

Ranchi : केंद्रीय आदिवासी सरना समिति की अध्यक्षता में शुक्रवार को टैगोर हिल स्थित डॉ रामदयाल मुंडा अखड़ा में सरहुल पर्व की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए डब्लू मुंडा ने कहा कि सरहुल पर्व आदिवासियों का विशेष पर्व है. आदिवासी समाज प्रकृति एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देता है. जल, जंगल, जमीन बचाने का संदेश देता है. इसलिए सरहुल पर्व में आदिवासी समाज अपने- अपने घरों में सरना झंडा जरूर लगाएं. पारंपरिक विधि के साथ पूजा- अर्चना करें. 24 मार्च को सरहुल पर्व की शोभायात्रा निकाली जाएगी. सभी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचे. मौके पर अशोक मुंडा, दीपक मुंडा,अनिल मुंडा, अरूण पहान,अनिल उरांव, अमित मुंडा, भूगोल कच्छप उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/center-approves-six-railway-overbridges-to-be-built-in-jharkhand/">झारखंड

में बनेंगे छह रेलवे ओवरब्रिज, केंद्र ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp