Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर आज आदिवासी जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. समारोह में एयरपोर्ट से जुड़े सभी विभागों और हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
समापन कार्यक्रम में हवाईअड्डा निदेशक विनोद कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की विरासत झारखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों की संघर्षगाथा और उनके योगदान को याद करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है.
निदेशक ने बताया कि सभी साझेदार संस्थाओं के सहयोग से एयरपोर्ट को और आधुनिक तथा यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखेंगे. उन्होंने सभी हितधारकों से मिल-जुलकर बेहतर सेवा प्रदान करने की अपील की.
कार्यक्रम के दौरान झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया गया. इसमें पारंपरिक कलाकृतियों व हस्तशिल्प का प्रदर्शन, बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे. हवाईअड्डा के आगंतुकों ने पारंपरिक स्वागत नृत्य का आनंद उठाया और कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की.
समापन पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी कलाकारों, सहयोगियों और हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजन यात्रियों को राज्य की संस्कृति से परिचित कराने के साथ-साथ उनके अनुभव को और यादगार बनाते हैं.
https://lagatar.in/vigilance-is-the-only-way-to-protect-yourself-from-cyber-fraud!!customEmbedTag!
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment