Search

17 अक्तूबर से आदिवासी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट, विजेताओं को दिये जाएंगे ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार

Ranchi :  आदिवासी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्तूबर से रांची नगर निगम क्षेत्र स्तर पर किया जाएगा. टूर्नामेंट के मैच संत पॉल्स उच्च विद्यालय के मैदान में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इसकी जानकारी देने के लिए रविवार को आयोजक आदिवासी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी ने एक बैठक की. बैठक का आयोजन संत पॉल्स उच्च विद्यालय में किया गया. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस टूर्नामेंट में हर दिन तीन मैच खेले जाएगें. मैच नॉकआऊट नियमों के अनुसार खेले जाएंगे. हर मैच की अवधि 20-20 मिनट की होगी. इसके साथ ही सेमीफाइनल 25-25 मिनट और फाइनल 30-30 मिनट का होगा. मैच हर दिन दोपहर 1 बजे से शुरु होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए एंट्री फ्री 2000 रूपये रखी गयी है. एंट्री फॉर्म के लिए 9939142619 और 9470361124 नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है. 10 अक्तूबर शाम 5 बजे तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म जमा किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -आजसू">https://lagatar.in/case-filed-against-18-people-including-ajsu-leader-accused-of-obstructing-government-work/">आजसू

नेता समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

विजेताओं को दी जायेगी पुरस्कार राशि 

पहले स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ ही 51,000 रुपये का कैश प्राइज, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी और 35,000 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 21,000 रुपये का कैश प्राइज दिये जायेंगे. इसके साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट फेयर प्ले टीम, बेस्ट अनुशासित टीम, मैन ऑफ द सिरिज, मैन ऑफ द फाइनल और मैन ऑफ द मैच के लिए भी ट्रॉफी और 3000 रुपये से लेकर 1000 रुपये कैश प्राइज दिये जाएंगे. इसे भी पढ़ें -चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-yaduvanshi-gop-samaj-yuva-manch-felicitates-80-students/">चांडिल:

यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने 80 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जागरूकता कार्यक्रमों का भी किया जाएगा आयोजन 

यह भी जानकारी दी गयी कि टूर्नामेंट के दौरान युवाओं के बीच नशा मुक्ति, सामाजिक विकास, व्यक्तिगत विकास, सरकारी योजना और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मैच के दौरान हर दिन समाज के वरिष्ठ खिलाड़ियों, सामाजिक विशेषज्ञा, राजनीति, कलिसियाई, सरना समाज के अगुओ को बुलाया गया है.बैठक में मुख्य रुप से टूर्नामेंट के अध्यक्ष अटल खेस, उपाध्यक्ष सुभास नाग, कोषाध्यक्ष अनुशील किस्पोट्टा, महानंदा आइन्द और महासचिव किरण कुमार आइन्द, उपकोषाध्यक्ष आशीष टोपनो, राजकुमार नागवंशी, मीडिया प्रभारी टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक साथ ही साथ कार्यकारिणी समिति के संजय कच्छप, डेविड डीन, सैमसंग चटर्जी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp