Ranchi : सरना झंडा की स्थापना को लेकर रांची में आदिवासी समाज के बीच गहरी खाई उभर कर सामने आई है. गुरुवार को बिरसा मुंडा समाधि स्थल के सामने दो पक्ष आमने-सामने हो गए. एक पक्ष इसे पारंपरिक आस्था और जमीन की रक्षा से जोड़ रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसे झूठी आस्था के नाम पर जमीन कब्जा करने की साजिश बता रहा है.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की पर झंडा गाड़ने और समाज में फूट डालने के आरोप लगे हैं. निशा भगत ने सीधे तौर पर तिर्की को दलाली करने वाला बताते हुए कहा कि झंडा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झंडा पारंपरिक पुजारी के हाथों ही स्थापित होना चाहिए, न कि किसी दलाल के माध्यम से.सोमा उरांव ने झंडा के गलत इस्तेमाल की बात उठाते हुए कहा कि पूजा स्थलों पर श्रद्धा (सरना) के लिए झंडा लगाया जाता है, लेकिन अब कुछ लोग इसे जमीन कब्जाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
वहीं अजय तिर्की ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईसाई और सरना परिवार वर्षों से मिलजुलकर रह रहे हैं. झंडा इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि बिल्डर माफिया जमीन पर कब्जा न कर सकें. इसकी शिकायत थाना में भी दी गई है.अरगोड़ा मौजा के पाहन (परंपरागत पुजारी) शिबू पाहन ने दावा किया कि बिना शुद्धिकरण के झंडा उखाड़ा गया है, जो परंपरा के खिलाफ है.स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका परिवार पीढ़ियों से उसी जमीन पर रह रहा है और अब जमीन बचाने के लिए ही झंडा स्थापित किया गया है.
दो आदिवासी गुट आमने-सामने
कोकर समाधि स्थल के सामने केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के गुट के सैकड़ों लोग जमीन बचाने के लिए सरना झंडा स्थापित करने पहुंचे. वहीं इसके विरोध में जेएलकेएम नेता निशा भगत, सोमा उरांव, मेघा उरांव समेत दर्जनों आदिवासी संगठनों के लोग सरना झंडा स्थापना का विरोध कर रहे हैं. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. निशा भगत ने कहा कि सरना झंडा पूजा स्थलों पर ही लगाया जाना चाहिए.
विवाद सुलझाने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी पहुंचे
दोनों पक्षों के बीच हो रहे हंगामे को देखते हुए लालपुर थाना ने सैकड़ों महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment