Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के आवास का घेराव किया. आंदोलनकारी रैंप हटाने के वादे पर जवाब मांगना चाहते थे. पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था. आवास जाने वाले सभी रास्ते को बैरिकेडिंग कर दी गई थी और सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.
समाज ने आरोप लगाया कि मंत्री ने वादाखिलाफी की है और छात्रावास के बच्चों को लालच देकर अपनी सुरक्षा में लगाया. पांच घंटे के इंतजार के बाद मंत्री के वार्ता में नहीं होने पर बैरिकेडिंग तोड़ी गई, हालांकि आंदोलनकारियों को शांत कर लिया गया. नेताओं ने चेतावनी दी कि अगला घेराव खिजरी विधायक राजेश कच्छप का होगा. आंदोलन में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन