Ranchi: आदिवासी छात्र संघ द्वारा आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से संघ ने विश्वविद्यालय में संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों को AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) के अंतर्गत विनियमित करने की मांग की है.
संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय में चल रहे B.Sc. (CA/IT), BBA, MCA और MBA जैसे वोकेशनल कोर्स यदि AICTE के अंतर्गत आ जाते हैं, तो इससे छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मान्यता, बेहतर इंटर्नशिप अवसर, स्किल स्टार्टअप और रिप्लेसमेंट योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. वहीं AICTE की मान्यता के अभाव में छात्रों के भविष्य और उनकी डिग्री की वैधता पर सवाल खड़े हो सकते हैं.
इस अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुनील सोरेन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा इस मांग की अनदेखी की जाती है, तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी छात्र संघ की ओर से दीपिका कच्छप, सुनील सोरेन, वसीम अंसारी, दया राम, अभिषेक रजक, अमृत मुंडा, बादल भोक्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment