Latehar: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया.उपायुक्त व एसपी ने कहा कि हमें इन वीर शहीदों की कुर्बानियों को सदैव याद रखना है. कार्यक्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिस जवानों के परिजन को सम्मानित किया. पुलिस लाइन में मौजूद अमर जवान स्मारक पर पुलिस उपाधीक्षक, सार्जेंट मेजर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों कें अलावा कई शहीदों के परिजन मौजूद थे. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान मे पुलिस लाइन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने रक्तदान कर किया. उन्होंने दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान महादान है. इससे किसी की जान बच सकती है. मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव व सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - दीपिका">https://lagatar.in/deepika-wins-sixth-archery-world-cup-final-medal-with-silver-in-mexico/">दीपिका
ने मेक्सिको में सिल्वर के साथ छठा तीरंदाजी विश्व कप फाइनल पदक जीता [wpse_comments_template]

लातेहार: पुलिस स्मृति दिवस पर न्यू पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा
