Search

पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर श्रद्धांजलि सभा

 Ranchi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर ओम आरोहणम् संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर कैंडल जलाकर और बैंड द्वारा प्रस्तुत आत्मीय संगीत के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को  श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शेफाली गुप्ता ने व्यक्त की संवेदना ओम आरोहणम् संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या बेहद ही दुखद है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि यथाशीघ्र न्याय कार्यवाई अवश्य करेगी. कार्यक्रम में  प्रदीप प्रसाद,  भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. इसे भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/when-the-sword-came-out-of-the-sheath-of-kharge-it-came-out-against-the-country-pratul-shahdev/">खड़गे

की म्यान से खड्ग निकला, तो देश के खिलाफ ही निकला : प्रतुल शाहदेव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp