पूर्व सांसद विजय सिंह सोय के 25वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सिंहभूम के पूर्व सांसद स्व. विजय सिंह सोय के 25वाे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान चक्रधरपुर के इतवारी बाजार स्थित दिवंगत विजय सिंह सोय की समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और फूल-मालाएं चढ़ाकर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड सहित कई कांग्रेसी नेता और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए स्व. सोय के योगदान को याद किया. इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि विजय सिंह सोय एक कद्दावर और जनप्रिय नेता थे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाई. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. विधायक जगत माझी और पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने भी स्व. सोय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अलग पहचान बनाई थी. कोल्हान के साथ-साथ पूरे झारखंड की जनता आज उन्हें उनके शहादत दिवस पर याद कर रही है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्व. सोय से प्रेरणा लेकर राजनीति में आगे आएंय मौके पर स्व. विजय सिंह सोय की पत्नी कुंती सोय, माला सोय, पुत्री प्रियंका सिंकू, अनुप्रिया सोय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबर राय चौधरी, दीनबंधु घोष, उदय प्रसाद सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, गोविंद प्रधान, लड्डू खान, झामुमो नेता दिनेश जेना, राखी सालुजा, मुन्ना तांती, पोंडेराम सामड समेत अन्य मौजूद रहे.
Leave a Comment