Search

बलिदान दिवस पर एसबीयू में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को  श्रद्धांजलि दी गयी

 Ranchi :  सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में आज देश के नेता और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

 

विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने कहा, डॉ मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने. धारा 370 को हटाना उनका जीवन लक्ष्य था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है.  उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी के आदर्शों का पालन कर ही राष्ट्र को मजबूत किया जा सकता है.

 

कुलपति प्रो जगन्नाथन चोकलिंगम ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा. उनकी विचारधारा में देश की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक उत्थान और समाज के सभी वर्गों का शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान शामिल था.

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी  उपस्थित रहे.  एसबीयू के  प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने भी डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp