Search

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में पूर्व महामंत्री सिद्धेश्वर चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

Jamshedpur : गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के शनिवार को पूर्व महामंत्री स्वर्गीय सिद्धेश्वर चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण किया गया. यूनियन के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर फूल माला अर्पित किए गए और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि सिद्धेश्वर चौधरी ने पटना यूनिवर्सिटी से बीए पास की थी. वे गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के कई वर्षों तक महामंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और देश के कई वरिष्ठ मजदूर नेताओं के साथ काम किया. उन्होंने अपने कार्यकाल में अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज, माइकल जॉन गर्ल्स हाई स्कूल, टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय, फिजिकल हैंडिकैप्ड बच्चों के लिए बारीडीह डेफ एंड डम स्कूल की स्थापना की. उन्होंने 13 नवंबर 1999 को टिनप्लेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. श्रद्धांजलि सभा में गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के के उपाध्यक्ष परबिंदर सिंह सोहल, सतनाम सिंह, संयुक्त महामंत्री गौतम डे, मुन्ना खान, रमेश राव, पीएन सिंह और कोषाध्यक्ष एनके ओझा, कार्यकारिणी के सदस्य संजय कुमार, इंदरजीत सिंह, वकील खान, राजकुमार सिंह, हरजीत सिंह, कलाम नबी खान, पी रविशंकर, संग्राम किशोर दास, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, संजीव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, जयशंकर सिंह जगजीत सिंह, बद्रीनाथ प्रसाद, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, मोहिबुल रहमान, बलदेव सिंह, इरावती लकड़ा ,अमृत कुमार झा, हरिशंकर कुमार और कंपनी के कई कर्मचारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp