Search

राज्यसभा में लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, वेंकैया नायडू ने पढ़ा शोक संदेश

New Delhi : बजट सत्र के छठे दिन संसद में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद संसद की कार्यवाही को फिलहाल एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. लता मंगेशकर की याद में राज्यसभा में एक मिनट का मौन रखा गया. इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान-बांग्लादेश">https://lagatar.in/tribute-paid-to-lata-mangeshkar-on-front-page-of-pakistan-bangladesh-newspapers/">पाकिस्तान-बांग्लादेश

के अखबारों ने फ्रंट पेज पर दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि  

 संसद में अमित शाह बयान देंगे

बता दें कि आज संसद में संविधान एससी और एसटी आदेश संशोधन बिल 2022 पेश किया जाएगा. साथ ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज संसद में बयान देंगे. केयर बोर्ड के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर प्रधानमंत्री मोदी आज जवाब दे सकते हैं. आम बजट 2022-23 पर चर्चा की आज से शुरुआत होगी. इसे भी पढ़ें -पंजाब">https://lagatar.in/punjab-after-pm-modi-rahul-gandhis-security-lapses-security-agencies-stirred-up/">पंजाब

: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp