Search

पाकिस्तान-बांग्लादेश के अखबारों ने फ्रंट पेज पर दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

LagatarDesk :    स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं. रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लता मंगेशकर के निधन पर बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी शोक की लहर है.  बांग्लादेश और पाकिस्तान के अखबारों में पहले पन्ने पर मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. पड़ोसी मुल्क ने लता मंगेशकर के संगीत की दुनिया में किये गये योगदान को याद किया. पाकिस्‍तानी अखबारों ने  आज लता मंगेशकर की खबरें छापी है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन में लता मंगेशकर को दी गयी श्रद्धांजलि

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/the_dawa.jpg"

alt="" width="632" height="532" /> रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने लता मंगेशकर के बारे में लिखा कि वह न केवल भारत में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोकप्रिय थीं. डॉन अखबार ने लिखा कि लता मंगेशकर की मातृभाषा मराठी है लेकिन उन्‍होंने पंजाबी समेत कई भाषाओं में गाना गाया. भारत के बंटवारे के बाद चमन पहली पंजाबी फिल्‍म थी. इसे 6 अगस्‍त 1948 को लाहौर के रतन सिनेमा में रिलीज किया गया था. इसके अलावा भी पाकिस्‍तान के कई अखबारों ने अपने पहले पन्‍ने पर लता मंगेशकर के निधन की खबर छपी है.

`अब कोई दूसरी लता मंगेशकर नहीं होगी`

बांग्‍लादेश के अखबार डेली स्‍टार ने भी लता मंगेशकर के निधन की खबर को पहले पन्‍ने पर छापी है. डेली स्‍टार ने लिखा कि स्‍वर कोकिला हमेशा के लिए खमोश हो गयीं. अखबार में लिखा गया है कि अब कोई दूसरी लता मंगेशकर नहीं होगी.

पाकिस्तान की बड़ी हस्तियों ने जताया शोक

पाकिस्तान में जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने रविवार को लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि दी.   पाकिस्तानी नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. सभी ने 6 फरवरी को ‘संगीत की दुनिया के लिए सबसे अंधकारमय दिन’ बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गायिका को श्रद्धांजलि दी. इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है.

`लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत`

गायक-अभिनेता अली जफर ने कहा कि लता मंगेशकर जी जैसी महान शख्सियत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’  सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा.

क्रिकेटर खिलाड़ियों ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ियों ने भी लता मंगेशकर को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा कि एक स्वर्ण युग का अंत. उनकी जादुई आवाज और विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. एक अद्वितीय आइकन.` पीसीबी चीफ रमीज राजा ने ट्वीट किया कि लता मंगेशकर कृपा, नम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति थीं. इसीलिए वो महान थीं...सबके लिए सबक. किशोर कुमार के बाद लता जी के निधन के बाद मेरा संगीत खत्म हो गया है. मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर लता मंगेशकर की फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि मेरी आवाज ही पहचान है. पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने लिखा कि लता मंगेशकर के निधन से गहरा दुख हुआ. कोई दूसरी लता कभी नहीं होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp