Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के दिवंगत अधिवक्ता सूरज कुमार को हाईकोर्ट के वकीलों ने श्रद्धांजलि दी. हाईकोर्ट स्थित सभागार में पहले दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. जिसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल हुए.
न्यायिक कार्य में शामिल नहीं होंगे अधिवक्ता
पूर्व से चली आ रही प्रथा के मुताबिक, श्रद्धांजलि सभा के बाद गुरुवार को कोई भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य में शामिल नहीं होगा. अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य में शामिल नहीं होने के संबंध में एडवोकेट एसोसिएशन ने पत्र जारी कर दिया है और इसकी सूचना हाईकोर्ट को दे दी गयी है.
कोर्ट रूम से निकलते ही बेहोश होकर गिरे, फिर मौत
दरअसल मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था. वह हाईकोर्ट में एक केस की बहस कर कोर्ट रूम से निकलते ही बेहोश होकर गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं होता देख, आनन फानन में अधिवक्ता सूरज कुमार को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.