Search

शहीद कामरेड मजरुल हसन खान की 53वीं शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

Ranchi:  शहीद कामरेड मजरुल हसन खान की 53वीं शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय के सभागार रांची में शहीद मजरुल हसन खान की 53वीं शहादत दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वे महाजनी जुल्म के आंदोलन के महानायक थे और देश में पहली राजनैतिक हत्या के शिकार हुए थे.कामरेड खान जेल में रहकर चुनाव जीते, पार्टी ने उन्हें जरीडीह विधानसभा एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. एक जगह को छोड़कर दूसरे जगह रामगढ़ में उन्होंने जी हासिल की, लेकिन शपथ लेने से पहले ही दुश्मनों ने उनकी हत्या कर दी. तब से लेकर अब तक लगातार पूरे राज्य में शहादत दिवस मनाया जा रहा है, उनकी याद में पार्टी ने कई जिलों में मंजूर भवन के नाम से कार्यालय का निर्माण कराया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जैनेंद्र कुमार भंते, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, एटक के राज्य माहासचिव अशोक यादव, युवा नेता संतोष कुमार रजक, कैमरून निशा, आरती कुमारी, किरण कुमारी, इसाक अंसारी, अनिरुल्लाह अंसारी, आदिल खान शहीद के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp