alt="" width="300" height="131" /> Jamshedpur: वर्ष 1971 के युद्ध के वीर शहीदों को गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि के साथ ही उपस्थित युद्ध वीरों को विजय दिवस की बधाई दी गई. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना के तीनों अंगों से सेवानिवृत्त सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने किया था. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने किया.
कैंडल जलाकर शहीदों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की
alt="" width="178" height="300" /> इस दौरान 1971 युद्ध के नायक रहे हवलदार रमेश सिंह, हवलदार बलजीत सिंह, हवलदार चंद्रमा सिंह एवं सार्जेंट एबीके सिन्हा ने बारी-बारी से युद्ध के दौरान का अनुभव साझा किया. इससे पहले उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी से हाथों में तिरंगा लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं कैंडल जलाकर शहीदों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. प्रत्येक वर्ष विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 वीर सैनिकों के शहीद होने के कारण सादगी से कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों को बताया विजय दिवस का महत्व
एक अन्य कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में स्कूल के बच्चों को पूर्व सैनिकों ने आज के दिन का महत्व बताया एवं सेना ज्वाइन करने के लिए गाइडलाइन प्रदान किया. विजय दिवस की खुशी में उपस्थित सदस्यों एवं सिविल समाज के लोगों के बीच लड्डू वितरण कर मुंह मीठा कराया गया.. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, अशोक शर्मा, विवेक कुमार, अमित कुमार, अभय सिंह, ललन शाह, चंदन कुमार, हंसराज सिंह, अनुज सिंह, रमेश सिंह, सतनाम सिंह, अर्जुन ठाकुर, महेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, पंकज कुमार सिंह, रमेश शर्मा, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, मदन भगत, राजीव कुमार सिंह, बृज किशोर पांडे, विजेंद्र सिंह, ब्रज किशोर सिंह, नवल किशोर, मनोज कुमार सिंह, संजय पाठक, हरेंदु शर्मा, राजकुमार कसेरा, नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र प्रसाद मौर्या, सुनील कुमार मिश्रा, विनय कुमार श्रीवास्तव, संजीव वर्मा, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम के जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment