Ranchi: भारतीय समकालीन मूर्तिकला के दिग्गज हिम्मत शाह के निधन पर रांची में शोक की लहर है. 92 साल की उम्र में उनका जयपुर में रविवार को निधन हो गया था. सोमवार को वरिष्ठ कलाकार रामानुज शेखर के आवास स्थान पर उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा की गई. सभी ने भारतीय मूर्तिकला में उनके संबंधों को याद किया. उनकी जीवनी पर विस्तृत चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय शाह ख्यातनाम चित्रकार एमएफ हुसैन के ग्रुप के आखिरी सदस्य थे. उनके निधन के बाद समकालीन मूर्तिकला जगत में एक रिक्तता आ गई है.
युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि उनके आग्रह पर वह 2018 में रांची आए थे और युगांतर भारती तथा ललित कला केंद्र, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में शामिल हुए थे. 2018 के बाद वह फिर कभी रांची नहीं आ सके. वरिष्ठ कलाकार हरेंद्र ठाकुर, रामानुज शेखर, दिनेश सिंह, विनोद रंजन और हिमाद्रि रमानी ने हिम्मत शाह के साथ जुड़ी अपनी यादों तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर रामानुज शेखर, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, हिमाद्रि रमाणी, विश्वनाथ चक्रवर्ती, राजीव पाठक, दीपंकर कर्माकर, अमिताभ सिन्हा, धर्मेंद्र तिवारी, पीएन सिंह, आशीष शीतल, पारेश मडक, मनोज सिन्हा, डीजे धनंजय कुमार, सीआर हेम्ब्रम, विनोद रंजन, रंजीत सिंह, पैक्स सोई मुरुम, अभी ध्यान, मुनमुन सेन, अलीशा तेरी, स्वाति कुल्लू , डी एन सिंह और हरेन ठाकुर (कोलकाता से ऑनलाइन जुड़े) मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!