Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कुसुमकुंज मोड़ स्थित उत्कल मणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को उत्कल गौरव मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि दी गई. यहां उत्कल सम्मीलनी पश्चिमी सिंहभूम की ओर से उत्कल गौरव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. इस अवसर पर ओड़िया समाज के बुद्धिजीवियों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्कल गौरव मधुसूदन दास स्वाभिमानी व्यक्ति थे. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-vijay-brothers-defeated-mundadeo-kuchai-by-10-wickets-chaibasa-patahatus-team-became-the-winner/">खरसावां
: विजय ब्रदर्श मुंडादेव कुचाई को 10 विकेट से हरा चाईबासा पाताहातु की टीम बनी विजेता ओडिशा को भाषाई आधार पर अलग राज्य का दर्जा दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही. उनकी साहित्य रचनाएं आज भी विद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं. मौके पर ओड़िया एसोसिएशन के सचिव प्रदीप दास, स्कूल के सचिव प्रणव मिश्रा, समाजसेवी राकेश त्रिपाठी, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता, उत्कल सम्मीलनी के जिलाध्यक्ष सरोज प्रधान, सचिव पीके नंदा, प्रधानाध्यापक सुशांत मोहांती, प्रदुम्न कुंभकार, चंदन शर्मा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर में उत्कल गौरव मधुसूदन की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Leave a Comment