एक गरीब परिवार झोपड़ी में रहने को विवश, दर्द सुने सरकार
श्रधांजलि सभा का अयोजन
श्रधांजलि देने के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1999 को ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटे फिलिप और तिमोथी को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. इस वारदात को राइट विंग फोर्स द्वारा पहला प्रायोजित पॉलिटिकल मॉब लिंचिंग बताया गया था. इसे भी पढ़ें- 42">https://lagatar.in/42-percent-girls-allowed-to-use-mobile-phones-less-than-one-hour-a-day-survey/20337/">42प्रतिशत लड़कियों को दिन में एक घंटे से कम समय मोबाइल फोन यूज करने की अनुमति : सर्वे
आरोपी को आजीवन कारावास
चश्मदीद गवाहों के बयान पर हत्या का आरोप बजरंग दल पर लगा. लेकिन कोर्ट में आरोप सिद्ध नहीं होना एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश के लिए चिन्ताजनक बात है. उस समय बजरंग दल के ओड़िसा के प्रमुख प्रताप चन्द्र षड़ंगी थे. उनके ऊपर भी हत्या का आरोप लगा. आज वे संसद में बैठे हैं और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा भी हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने दारा सिंह समेत 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. दारा सिंह समेत अन्य आरोपी आजीवन कारावास में है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-child-trafficking-and-child-violence-case-increasing-in-state/20347/">रांची:राज्य में लगातार बढ़ रहा है बाल तस्करी और बाल हिंसा का मामला
कार्यक्रम में शामिल लोगों के विचार
इस कार्यक्रम में लोगों ने प्रताप चन्द्र षाड़ंगी को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की बात कही. और सभी दोषियों को सजा दिए जाने की इच्छा जाहीर की. साथ ही मॉब लिंचिंग के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजित तिर्की, बिरेन्द्र कुमार, दीपक रंजीत, राजू, लक्ष्मी राव, सोनी कुमारी, बिट्टू कुमार, बिजय कुमार, इरकन तिर्की आदि लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-ecls-security-team-seized-20-trucks-carrying-illegal-coal-coal-mafia-henchmen-attacked-and-rescued/20356/">जामताड़ा:ECL की सुरक्षा टीम ने जब्त किये थे अवैध कोयला लदे 20 ट्रक, हमला कर छुड़ा ले गए कोयला माफिया के गुर्गे

Leave a Comment