Search

लाल किले से संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

NewDelhi : आज दिल्ली के लाल किले से लेकर संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लाल किले से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया था. बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्मृति ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे थीं.

NDA के कई नेता और सांसद इस तिरंगा रैली में हिस्सा लिया. सांसद वीके सिंह बुलेट पर तिरंगा लगाकर रैली में आये थे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी मौजूद थे. स्मृति ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे थीं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी रैली में शामिल हुईं. रैली का समापन विजय चौक पर किया गया. इसे भी पढ़ें : आंध्र">https://lagatar.in/andhra-pradesh-gas-leak-in-chemical-company-health-of-more-than-50-women-employees-admitted-in-hospital/">आंध्र

प्रदेश : कैमिकल कंपनी में गैस का रिसाव, 50 से अधिक महिला कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

संस्कृति मंत्रालय ने किया था आयोजन

तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तरफ से किया गया. जान लें कि देश के सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील की गयी है. अभियान के तहत करीब 20 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों से इस रैली में शामिल होने की अपील की थी.जोशी ने कहा था कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है ना कि भाजपा की ओर से. उन्होंने सभी सांसदों से बुधवार सुबह 8.30 बजे लाल किला पहुंचने को कहा था. इसे भी पढ़ें :  CMIE">https://lagatar.in/cmie-report-unemployment-rate-decreased-in-the-country-in-july-the-situation-in-the-cities-worse/">CMIE

Report : देश में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, शहरों की हालत बदतर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp