Ranchi: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, जेएसएसपीएस खेलगांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जेएसएसपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया. इस दौरान राष्ट्रगान के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल गूंज उठा. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में अरुण कुमार, संयुक्त सचिव, खेल विभाग, झारखंड सरकार एवं एसएस लाल, महाप्रबंधक, सीसीएल उपस्थित थे. इसके पश्चात, जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
परेड के बाद उत्कृष्ट योगदान देने वाले “सर्वश्रेष्ठ कोच,” “सर्वश्रेष्ठ कैडेट,” और “सर्वश्रेष्ठ संविदा कर्मचारी” को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति जेएसएसपीएस के कैडेट्स द्वारा दी गई. 11 खेल विधाओं की झांकी प्रस्तुत कर कैडेटों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन झांकियों के माध्यम से विभिन्न खेलों की महत्ता, प्रशिक्षण और उपलब्धियों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. वहीं जेएसएसपीएस के सीईओ गिरीश कुमार राठौड़ एवं एलएमसी सदस्यों ने सभी अतिथियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी और इस आयोजन में सभी की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए सराहना की.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3