- सुदेश ने 21 फिट लंबे व 14 फीट चौड़े झंडे को दी सलामी
- स्कूल और कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने किया परेड मार्च
Silli : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुरी टुंगरी पार्क में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने 75 फीट ऊंची पोल पर शान से लहरा रहे 21 फिट लंबे व 14 फीट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. अपने संबोधन में सुदेश महतो ने कहा कि आजादी के अमर शहीदों के बलिदान की स्मृति में यह ऊंचा तिरंगा सभी के लिए प्रेरणादायी है. समारोह में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय राहे, कस्तूरबा बालिका विद्यालय सिल्ली व सिल्ली कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड मार्च किया गया. टुंगरी स्थित ओपन थिएटर में विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया. कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने किया. समारोह में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, कुरमाली भाषा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राजाराम महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप, मूरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा, रेल थाना प्रभारी जमादार मुंडा, संजय सिद्धार्थ, सुशील महतो, लक्ष्मण महतो, महिला समूह की सदस्य एवं काफी संख्या में स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग शामिल रहे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/8-25.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
नेहा महतो ने अरुनुमा मॉडर्न विद्यालय में किया ध्वजारोहण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/7-26.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सिल्ली के सुलुमजुड़ी स्थित अरुनुमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में झारखंड तीरंदाजी संघ की वरीय उपाध्यक्ष एवं सिल्ली बिरसा मुंडा आरचरी सेंटर की अध्यक्ष नेहा महतो ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया. स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का है. मौके पर विद्यालय के निदेशक रमन कुमार साहू, शांति साहू, प्राचार्य राधेश्याम साहू, उप प्राचार्य नोनी गोपाल, आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, नंदिता महतो, विद्युत लाहा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/eight-lakh-poor-will-get-housing-homeless-and-people-living-in-kutcha-houses-will-be-the-beneficiaries-of-abua-awas-yojana/">झारखंड
: आठ लाख गरीबों को मिलेगा आवास, बेघर और कच्चे घरों में रहनेवाले होंगे अबुआ आवास योजना के लाभुक [wpse_comments_template]
Leave a Comment