77वां स्वंत्रता दिवस समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित
Giridih : गिरिडीह जिले में 77वां स्वंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 15 अगस्त की सुबह स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम के जयकारे के साथ प्रभातफेरी निकालकर कार्यक्रम का आगाज किया. नन्हे बच्चे अपने यूनिफॉर्म में तिरंगा लगाकर स्कूल जाते दिखे. इधर, जिले में झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह झंडा मैदान में आयोजित हुआ. जहां बड़ी भीड़ जुटी थी. झंडा मैदान के भव्य मंच में जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी रही. प्रधान जिला जज वीना मिश्रा समेत कई न्यायिक अधिकारी, प्रोबिशनल आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
डीसी ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
[caption id="attachment_731225" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> तिरंगे को सलामी देते डीसी, एसपी वअन्य[/caption] इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने खुली जीप में पैरेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया. 14 प्लाटून में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, आईआरबी, महिला जिला पुलिस बल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं बैंडपाइपर के साथ शामिल हुई. कार्मेल स्कूल अन्य स्कूल के छात्रों के प्लाटून भी पैरेड में थे. पैरेड के निरीक्षण के बाद डीसी व एसपी ने झंडोतोलन कर राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मौके पर डीसी ने जिले में केंद्र व राज्य संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गिरिडीह जिला पहले से अब और बेहतर कर रहा है. आगे और योजनाओं के जरिए गरीबी उन्मूलन का कार्य करना है. इस दौरान डीसी और एसपी ने योजनाओं के बेहतर क्रियावयन करने वाले कई अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया.
जिला जज वीणा मिश्रा ने तिरंगे को दी सलामी
[caption id="attachment_731228" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> बच्चों पर छाया स्वतंत्रता दिवस का उल्लास[/caption] मौके पर व्यवहार न्यायालय में ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा ने झंडोतोलन कर सलामी दी. इस दौरान कई न्यायिक अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. दूसरी ओर अधिवक्ता भवन में बार एसोसिशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने झंडोतोलन किया. इस झंडोतोलन कार्यक्रम में कई अधिवक्ता शामिल हुए.
मुनिया देवी ने जिला परिषद में किया झंडोत्तोलन
[caption id="attachment_731230" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> राष्ट्रगान प्रस्तुत करती छात्राओं की बैंड टीम[/caption] इधर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने जिला परिषद कार्यालय में झंडोतोलन की. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीएम विशाल दीप खलको व जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव भी मौजूद थे. दूसरी ओर एसडीएम कार्यालय में सदर एसडीएम विशालदीप खलको ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. नगर निगम में उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मौके पर निगम के कई अधिकारी और कर्मी शामिल हुए. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने झंडोतोलन किया. वहीं पपरवाटांड न्यू समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडोतोलन किया. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी और समाहरणालय कर्मी शामिल हुए. पुराने पुलिस लाइन में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने झंडोतोलन किया, तो होम गार्ड कैंप में ही डीएसपी संजय राणा ने झंडोतोलन किया. वही न्यू पुलिस लाइन में झंडोतोलन का समारोह हुआ, जहां पुलिस एसोसिशन और पुलिस मेंस एसोसिशन के अध्यक्ष ने झंडोतोलन किया.
डीसी-एसपी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
[caption id="attachment_731235" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते डीसी[/caption] इस दौरान न्यू पुलिस लाइन में डीसी और एसपी ने अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद खुले जीप में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पैरेड निरीक्षण किया और झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. नक्सल और अपराध से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. उन्हे पुलिस के आगे सरेंडर करना ही होगा नहीं तो उनके साथ सख्ती करना पुलिस की मजबूरी होगी. इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंडपाइपर के धुन पेश की. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा और प्रोबेश्नल आईएएस दीपेश कुमारी ने पैरेड में शामिल 14 अलग-अलग प्लाटून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा नगर थाना, पचंबा थाना व मुफ्फसिल थाना सहित विभिन्न थानों में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=730933&action=edit">
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : वाटर फॉल में डूबने से युवक की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment