Search

तिरंगा सिर्फ ध्वज नहीं है, हमारी भावनाओं का प्रतीक है : B&K जीएम

Bermo: बीएंडके जीएम एमके राव ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत वैन रवाना किया. जीएम ने कहा कि वैन के माध्यम से आमजनों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जायेगा. लोगों को अपने घरों में झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि इस महाअभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगायें और समरस भाव से इस आयोजन से जुड़ें. इसे भी पढ़ें-  कर">https://lagatar.in/do-black-magic-people-will-not-believe-pm-modi-attacked-on-congresss-black-clothes-jairam-ramesh-retaliated/">कर

लें काला जादू, जनता विश्वास नहीं करेगी,कांग्रेस के काले कपडों पर बरसे PM मोदी, जयराम रमेश ने किया पलटवार
जीएम ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नही है, बल्कि देश के लिए हमारी भावनाओं का वह प्रतीक है, जिसके लिये अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया. इसलिए हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं. मौके पर स्टाफ अधिकारी (पीएंडपी) शम्भू कुमार झा, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) राजीब कुमार, स्टाफ अधिकारी (खनन) पीएस डे, एरिया सेल्स मैनेजर मनोज कुमार सिंह, स्टाफ अधिकारी (असैनिक) आरके प्रधान, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, मज़दूर नेता गजेन्द्र सिंह, गौतम कुमार, दिलीप कुमार सोनी और सुबोध कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-jmm-workers-celebrate-cms-birthday-by-cutting-cake/">हजारीबाग:

झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काट मनाया सीएम का जन्मदिन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp