Search

तिरंगा देश के हर व्यक्ति का अभिमान है : मनीष जायसवाल

Hazaribagh: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को बाइक तिरंगा यात्रा निकाली. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन से शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों से होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई. उत्साह से लबरेज सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए बाइक लेकर निकले. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक मनीष जायसवाल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव में वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान के लिए हर घर तिरंगा लगाने का अभियान शुरू किया गया है. तिरंगा देश के हर व्यक्ति का अभिमान है. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, अपना सर्वस्व बलिदान किया, उनके बलिदान और त्याग को अमिट तिरंगा यात्रा के माध्यम से सलाम करते हैं. हमारा जीवन इसी तिरंगे के सम्मान के लिए ही न्योछावर होना चाहिए. मोके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक नागरिकों को देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं. युवाओं में खासकर इस भावना को जागृत करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा आज भव्य बाइक जुलूस निकाला जा रहा है. यह क्षेत्र के सभी युवाओं और नगरवासियों के लिए एक संदेशवाहक तिरंगा यात्रा होगी. इसे भी पढ़ें-  सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील

मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार
मौके पर भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, सांसद प्रतिनिधि ज्योति सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक विक्रमादित्य, कार्यक्रम सहसंयोजक आशीष कुमार गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आतिश सिंह, जिला महामंत्री निशीकांत कुमार, जिला मंत्री राजकरण पांडे, अमित गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राहुल केसरी, खेले एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशेष सिन्हा, मंडल के अध्यक्ष एवं भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे. इसे भी पढ़ें- कर">https://lagatar.in/do-black-magic-people-will-not-believe-pm-modi-attacked-on-congresss-black-clothes-jairam-ramesh-retaliated/">कर

लें काला जादू, जनता विश्वास नहीं करेगी,कांग्रेस के काले कपडों पर बरसे PM मोदी, जयराम रमेश ने किया पलटवार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp