Medininagar: बिश्रामपुर विधानसभा के युवा भाजपा नेता रामाशीष यादव के नेतृत्व में बुधवार को मझिआंव प्रखंड में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में करीब डेढ़ हजार से अधिक मोटरसाइकिल एवं सैंकड़ों चार पहिया वाहन शामिल रहे. इसमें हजारों की संख्या में बिश्रामपुर विधानसभा के युवाओं की भागीदारी रही. तिरंगा यात्रा का आगाज कोयल नदी पुल से हुआ जहां हजारों की संख्या में पहले युवाओं का महाजुटान हुआ. इसके बाद यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था युवाओं का जोश और जुनून भी बढ़ता चल जा रहा था. तिरंगा यात्रा समापन कार्यक्रम में भाजपा नेता रामाशीष यादव ने आजादी के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
रामाशीष ने कहा कि देश पर जब जब मुसीबत में आई सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर युवाओं ने लड़ाइयां लड़ीं. राष्ट्रीय एकता और तिरंगे को सम्मान के लिए यादव ने तिरंगा बाइक यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों को धन्यवाद दिया. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से नावा बाजार प्रखंड से अभय यादव, अभिषेक यादव, अरविंद यादव, रणधीर यादव, सघन यादव, सुनील यादव, विद्यासागर साह, प्रदीप यादव शामिल हुए. वहीं पांण्डू प्रखंड से महेश राम, अजय बैठा, राघवेंद्र यादव, बबलू पासवान, फगुनी राम ने उपस्थिति दर्ज कराई. अखिलेश राम, काशी चौधरी, रामेश्वर मेहता, पिंटू राम, अनुज यादव, रामनाथ यादव शामिल हुए. बिश्रामपुर से सिकेंद्र प्रजापति, रमेश यादव, रामकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात
Leave a Reply