Search

विवेकानंद विद्या मंदिर में शान से लहराया तिरंगा

Ranchi : विवेकानंद विद्या मंदिर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालयी प्रार्थना के साथ किया गया. एनएन तिवारी (प्रशासक, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय) ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगे को सलामी दी. डॉ. किरण द्विवेदी (ऑब्जर्वर) ने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वदेश मंत्र को हमें आत्मसात करना चाहिए. विद्यालय की छात्रा अदिति के नेतृत्व में सभी ने स्वामी विवेकानन्द द्वारा रचित स्वदेश मंत्र दोहराया. इंटरहाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के विजेता एवं उप-विजेताओं ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी. नन्हें-मुन्हें बच्चों ने वीर शहीदों की वेश धारण कर ओजपूर्ण नारे के उद्घोष से सभा में वीरत्व का अलख जगाया. नेताजी, चन्द्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व से प्रेरित होने के लिए बाल नाटक प्रस्तुत किया गया. देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. श्रेयसी मिश्रा ने भावविह्वल करने वाले कविता का पाठ किया. प्राचार्य प्रभारी एसपी सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष है. उन्होंने युवाओं को अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. काशी नाथ मुखर्जी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी. अभय कुमार मिश्रा ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष (ऑनलाइन) रूप से उपस्थित सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र पर्यन्त हमारा भारत वर्ष है. हमें जातिगत भेदभाव को भुलाकर राष्ट्रीय एकता की भावना से देश के लिए कर्मरत रहना चाहिए. उन्होंने वीर शहीदों एवं सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए "वंदे मातरम` से साथ अपनी वाणी को विराम दिया. एनएन तिवारी ने जवानों को नमन किया एवं स्त्री का देवी के रूप में वंदन किया. उन्होंने कहा कि हमें आजादी जो मिली है, वह बड़े त्याग और बलिदान से मिली है. हमें उसे वास्तविक रूप में जीवनपर्यंत उत्साह एवं जोश के साथ मनाना चाहिए. सभा का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में एनएन तिवारी (प्रशासक, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय). काशीनाथ मुखर्जी,  आदित्य बनर्जी, अभय कुमार मिश्रा, मलय कुमार नंदी, डॉ. किरण द्विवेदी (ऑब्जर्वर), एसपी सिंह (प्राचार्य प्रभारी). अमिताभ लाहा (प्राचार्य प्रभारी), एकता मिश्रा (हेड मिस्ट्रेस) शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-former-mla-sanjeev-singh-rims-referred-to-aiims-in-repeated-brain-stroke-and-depression/">BIG

NEWS : रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक व अवसाद में पूर्व विधायक संजीव सिंह, रिम्स ने एम्स रेफर किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp