Ranchi : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई मारवाड़ी कॉलेज रांची द्वारा बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा एवं विविध सांस्कृतिक-रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तिरंगे के इतिहास, महत्व, संरचना और उससे जुड़े नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना था.
सुबह कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा यात्रा से हुई जिसमें विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. इसके बाद भाषण, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, चित्रकला, कविता पाठ और कला एवं शिल्प प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता पर आधारित लघु फिल्म आजादी का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित सभी ने प्रेरणादायक बताया.
पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारे संघर्षों की स्मृति के साथ-साथ एकता, अखंडता, संप्रभुता और प्रगति का प्रतीक है. आज के कार्यक्रम में छात्रों ने जो उत्साह और अनुशासन दिखाया है, वह प्रशंसनीय है.
प्रतियोगिताओं के विजेता
भाषण प्रतियोगिता : प्रथम- दीप अंशु, द्वितीय- शालिनी सिंह, तृतीय- सौरभ कुमार
कविता पाठ प्रतियोगिता : प्रथम- मनु कुमारी, द्वितीय- ज्योति सिंह
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : प्रथम- दीपा कुमारी, द्वितीय- खुशी सिंह, तृतीय- सुनैना प्रजापति
रंगोली प्रतियोगिता : प्रथम- कंचन कुमारी, द्वितीय- आस्था समूह, तृतीय- सैफ समूह
चित्रकला प्रतियोगिता : प्रथम- कनक लता, द्वितीय- पल्लवी, तृतीय- दीपिका राज
कला एवं शिल्प प्रतियोगिता : प्रथम- ईशा कुमारी, द्वितीय- यति झा, तृतीय- कृति मुंडा
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती एवं जय प्रकाश रजक ने किया. कार्यक्रम की सफलता में यति झा, नीतीश पाठक, आस्था, सत्या, उज्ज्वल, अनुष्का, कृति मुंडा, शालिनी, वरुण, सौरभ, ईशा, दीपु, दीपिका, कनक लता, पल्लवी, मनु, ज्योति आदि का विशेष योगदान रहा.
Leave a Comment