Ranchi : देवघर के त्रिकूट पर्वत रोप वे की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. रेस्क्यू अभियान चला रहे सेना के जवानों ने भी स्वीकार कि अपने जीवनकाल में इतना कठिन रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया गया. इतना सब होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात नहीं की, यह बात खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया के समक्ष स्वीकारी है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bjym-inspired-students-to-take-corona-vaccine/">जामताड़ा
: भाजयुमो ने छात्रों को कोरोना टीका लेने के लिए किया प्रेरित हालांकि हेमंत ने यह जरूर कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उनकी एनडीआरएफ, केंद्र के अधिकारियों संग बातचीत हुई. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो राज्य सरकार की पूरी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गयी. एयर फोर्स की गरुड कमांडो, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान को शुरू किया. सीएम ने कहा कि हादसे मामले को लेकर ऑफिशियली तो उनकी बात प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से नहीं हुई, पर उम्मीद है कि यह संदेश उनके पास जरूर गया होगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-bjp-submitted-a-memorandum-to-the-superintending-engineer-regarding-electricity-problem/">बोकारो:
बिजली समस्या को लेकर भाजपा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1514223986485301248?t=xN5zWgAy9P3nBIdfJVOIWA&s=08
इससे पहले रोपवे हादसे में बढ़चढ़ कर लोगों की मदद पहुंचाने वाले पन्नालाल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बातचीत की. इस दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी उपस्थित थे. सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वीरता के प्रतीक पन्ना लाल जी को सलाम! त्रिकूट हादसे में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले साहसी पन्नालाल को उपायुक्त देवघर द्वारा 1 लाख रुपए की सम्मान राशि दी गयी है. अब राज्य सरकार पत्र लिखकर केंद्र सरकार से मांग करेगी कि पन्नालाल को सम्मानित किया जाए. [wpse_comments_template]
त्रिकूट रोपवे हादसा : बचाव अभियान चलने तक न प्रधानमंत्री और न गृहमंत्री ने की सीएम हेमंत से बातचीत

Leave a Comment