Lohardaga: जिले में डायन-बिसाही (जादू-टोना) के शक ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया. यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार थाना अंतर्गत केकरांग बरटोली गांव की है, जहां पति-पत्नी और उनके नौ साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार पर गांव के कुछ लोग लंबे समय से डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले को लेकर पहले पंचायत भी बुलाई गई थी.
रात में घर में घुसकर किया गया तिहरा हत्याकांड. मृतक की बहु सुखमनिया नगेशिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछली रात उनके सास, ससुर और नौ साल का देवर अपने घर में सो रहे थे.
इसी दौरान, गांव के लोगों ने घर में घुसकर उनके सास, ससुर और देवर की निर्मम हत्या कर दी. हत्यारों ने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया और गला दबाकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया. सुखमनिया ने बताया कि हत्यारों ने उन्हें घर के एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था, जिससे वह चीख-पुकार के बावजूद कोई मदद नहीं कर पाईं.
पुलिस जांच में जुटी, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
इस तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों माता-पिता और उनके नौ वर्ष के बच्चे की हत्या की गई है.
उन्होंने कहा कि डायन-बिसाही के शक में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
Leave a Comment