की न्यूज डायरी।।08 JAN।।कक्षा 5 तक के बच्चों की बढ़ी छुट्टियां।।मंगलवार तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे वकील।।प्रदेश अध्यक्ष का विरोध पड़ा महंगा,5 कांग्रेसी होंगे आउट।।देश में फैलाया जा रहा डर- राहुल।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
लेनिन की विचारधारा में विश्वास करने वाले भाजपा में शामिल हो जायें
उन्होंने कहा, मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो अभी स्टालिन और लेनिन की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे भाजपा में शामिल हो जायें, क्योंकि यह (भाजपा) गंगा नदी की तरह है. अगर आप इस गंगा में डुबकी लगाएंगे तो आपके सभी पाप नष्ट हो जायेंगे. इस क्रम में उन्होंने कहा, ट्रेन के डिब्बे अब भी खाली हैं. खाली डिब्बे में बैठें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी को उस मंजिल तक ले जायेंगे, जहां हमें पहुंचना चाहिए. विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए साहा ने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट नेताओं ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया और वर्षों तक त्रिपुरा पर शासन किया. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-is-penance-for-us-modi-ji-wants-that-public-forcefully-worship-him/">भारतजोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, मोदी जी चाहते हैं, जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो, हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है : राहुल

Leave a Comment