विश्वविद्यालय: शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का डीए 15 फीसदी बढ़ा, जुलाई माह से मिलेगा
निजीकरण के लिए जबरन बिल पास हो रहे
झरना ने कहा कि सरकार निजीकरण की नीति पर चल रही है, पिछले दो साल में जबरन ऐसे अनेक बिल लाये गये. जो, निजीकरण का समर्थन करते हैं. अपने सांसद होने का बारह वर्षों का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों का कार्यकाल देखा है. सभी सरकारें विपक्ष की बाते सुनती रही हैं, लेकिन वर्तमान सरकार जबरन बिल पास करने में लगी हुई है. फिर चाहे वो कृषि बिल ही क्यों न हो. सरकार विपक्षी दलों को सुनना नहीं चाहती. त्रिपुरा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपुरा मे भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है. बीजेपी सरकार में आंदोलन करने पर लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, जो निंदनीय है. इसे भी पढ़ें -विधि">https://lagatar.in/jssc-implemented-the-exam-conduction-manual-even-after-the-objection-of-the-law-department/143593/">विधिविभाग की आपत्ति के बाद भी JSSC ने परीक्षा संचालन नियमावली लागू किया
आंदोलन जारी रहेगा
झरना ने कहा कि देश संकट में है. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह विपक्षी दलों की बात सुने. राष्ट्रीय मौद्रीकरण परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से लगातार पूछा जा रहा है कि क्या सरकार अपने उपक्रम नहीं चला सकती?. आखिर क्यों हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों आदि का निजीकरण किया जा रहा है. सरकार अगर जबरन निजीकरण करना चाहती है तो ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. देश भर में विरोध आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने फादर स्टेन स्वामी का जिक्र करते हुए कहा कि यूएपीए जैसे कानून सरकार को वापस लेने चाहिए. इसे भी पढ़ें -चाकुलिया">https://lagatar.in/football-mahakumbh-begins-at-dudhiyashol-in-chakulia-lewis-xi-beats-soren-star-in-penalty-in-opening-match/143605/">चाकुलियाके दुधियाशोल में फुटबॉल महाकुंभ शुरू, उद्घाटन मैच में लुईस एकादश ने सोरेन स्टार को पेनाल्टी में हराया [wpse_comments_template]
Leave a Comment