इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/pollution-in-delhi-at-deadly-level-supreme-courts-tone-sharp-said-if-possible-impose-a-two-day-lockdown/">दिल्लीCases are being registered on the basis of five complaints. At present, it`s peaceful here. No police permission was taken for this protest march. On the basis of complaints, we will take strict action against those involved: Vikram Sali, DCP Amaravati pic.twitter.com/MOSPcaOK0K
">https://t.co/MOSPcaOK0K">pic.twitter.com/MOSPcaOK0K
— ANI (@ANI) November">https://twitter.com/ANI/status/1459212972744589314?ref_src=twsrc%5Etfw">November
12, 2021
में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर, सुप्रीम कोर्ट के तेवर तीखे, कहा, संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें
हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं : गृहमंत्री पाटिल
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सभी लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अमरावती के सांसद से बात की. गृहमंत्री पाटिल ने अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जारी हिंसा की निंदा करते हुए कहा, हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं. कहा कि मैंने देवेंद्र फड़णवीस और अमरावती के सांसद से बात कर शांति और सामाजिक सौहार्द्र स्थापित करने में मदद की अपील की है. हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की. कहा कि अमरावती में जो कुछ हुआ, उसकी निंदा करते हैं. मैं नागरिकों और नेताओं से अपील करती हूं कि शांति और सौहार्द्र बनाये रखें. साथ ही नवनीत राणा ने विपक्षी पार्टी के मंत्री से इसे राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-gave-mantra-of-winning-up-to-bjp-workers/">अमितशाह ने यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता का मंत्र दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment