Search

त्रिपुरा हिंसा की आग महाराष्ट्र में, अमरावती में कर्फ्यू लगाया गया, गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने की शांति की अपील

 Mumbai : त्रिपुरा की घटना को लेकर महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा जारी रही.  जान लें कि पूर्वोत्तरीय राज्य त्रिपुरा में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को लेकर अमरावती में प्रदर्शन के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है.  महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़  और मालेगांव में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन के बाद आज हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया था. इस दौरान दुकानों पर पथराव किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्‍पात मचाया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं पांच जिलों में हुई रैलियों में पथराव की घटना के संबंध में कम से कम 20 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.   इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/pollution-in-delhi-at-deadly-level-supreme-courts-tone-sharp-said-if-possible-impose-a-two-day-lockdown/">दिल्ली

में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर, सुप्रीम कोर्ट के तेवर तीखे, कहा, संभव हो तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें

हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं : गृहमंत्री पाटिल 

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सभी लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अमरावती के सांसद से बात की. गृहमंत्री पाटिल ने अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जारी हिंसा की निंदा करते हुए कहा,  हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं. कहा कि  मैंने देवेंद्र फड़णवीस और अमरावती के सांसद से बात कर शांति और सामाजिक सौहार्द्र स्थापित करने में मदद की अपील की है. हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की. कहा कि अमरावती में जो कुछ हुआ, उसकी निंदा करते हैं. मैं नागरिकों और नेताओं से अपील करती हूं कि शांति और सौहार्द्र बनाये रखें.   साथ ही नवनीत राणा ने विपक्षी पार्टी के मंत्री से इसे राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-gave-mantra-of-winning-up-to-bjp-workers/">अमित

शाह ने यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता का मंत्र दिया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp