Search

सेल की बोलानी खदान में त्रिवेणी कंपनी के कोर ड्रिलिंग ऑपरेटर की हुई मौत

Kiriburu : दो अक्तूबर शनिवार को सेल की बोलानी खदान में कार्य कर रहे त्रिवेणी अर्थ मूवर्स प्रालि कंपनी के कोर ड्रिलिंग ऑपरेटर प्रदीप सेनापति की संदेहास्पद मौत हो गई. उनके साथ कार्य करने वाले साथी कर्मचारियों ने बताया कि दो अक्टूबर को द्वितीय पाली के समय त्रिवेणी कंपनी के ऑपरेटर प्रदीप सेनापति टाटिबा (झारखंड) स्थित स्टाफ कैंप से सेल की बोलानी खदान में कार्य के लिए आये थे. दोपहर लगभग तीन बजे के करीब उन्हें चक्कर आया, जिसके बाद वह कार्यस्थल पर ही गिर गये. लोगों ने उन्हें उठाकर सेल के बोलानी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दो साल से त्रिवेणी कंपनी में काम कर रहे थे प्रदीप

इस घटना की सूचना मृतक प्रदीप सेनापति के घरवालों को देर शाम दी गई. जिसके बाद उनके गांव से आये दर्जनों लोगों व स्थानीय लोगों ने एक आश्रित को नौकरी तथा अन्य मुआवजा की मांग को लेकर मृतक का शव को उठाने से मना कर दिया. इसके बाद त्रिवेणी कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) वाईआर ओवलेस के द्वारा लिखित पत्र मृतक के परिजनों को सौंपा गया. जिसमें एक आश्रित को शैक्षणिक योग्यता अनुसार नौकरी, पच्चीस लाख रुपए मुआवजा, श्राद्ध कर्म हेतु एक लाख रुपए के अलावे पीएफ, ग्रेच्युटी आदि राशि जो कंपनी प्रावधान के तहत मिलता है देने की बात हुई, जिसके बाद शव को उठाकर रात लगभग साढे़ बारह बजे पोस्टमार्टम हेतु बड़बिल भेजा गया. मृतक प्रदीप सेनापति विगत दो वर्ष से त्रिवेणी कंपनी में कार्य कर रहे थे. उनके परिवार में दो बच्चे क्रमशः 13 वर्ष की लड़की एवं 4 वर्ष का लड़का एवं बुजुर्ग मां है. वे मूल रूप से उडी़सा के कालारिंगता (जाजपुर) के रहनेवाले थे. [wpse_comments_template] फोटोः- मृतक मजदूर की तस्वीर व कंपनी द्वारा मुआवजा व नौकरी संबंधित दिया गया लिखित पत्र।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp