Search

दुमका में शिकारीपाड़ा में ट्रक और हाइवा में टक्कर, कोई हताहत नहीं

Dumka: दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लांगो पहाड़ी के पास ट्रक और हाइवा में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में लाखों का नुकसान हो गया. दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. दोनों के चालक और खलासी वाहन छोड़कर भाग गये. इसे भी पढ़ें- पोड़ाहाट">https://lagatar.in/police-alert-on-the-information-of-presence-of-cpi-maoist-regional-committee-member-anmol-da-in-podahat-forest/">पोड़ाहाट

जंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना से पुलिस अलर्ट
दुर्घटना के बाद मुख्य पथ जाम हो गया. सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने यातायात व्यवस्था को फिर चालू किया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp