Search

टाटा-कांड्रा सड़क पर ट्रक और सवारी ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत, कदमा का चालक गंभीर

Kandra / Gamharia : टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर गुरुवार को ट्रक एवं सवारी ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कंपनी के ठीक सामने घटित इस भीषण दुर्घटना में ऑटो के परखचे उड़ गए. ऑटो चालक की पहचान रोहित घोष के तौर पर हुई है. वह कदमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप रहता है. गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में फंसे गंभीर रूप से घायल चालक रोहित को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. उसे तत्काल एम्बुलेन्स से एमजीएम भेजा गया. इस बीच, परिजनों को सूचना मिलते ही घायल रोहित को एमजीएम से टीएमएच में भर्ती कराया. उसके सिर में काफी चोट लगने से गंभीर स्थिति में सीसीयू में भर्ती कराया गया है. टेम्पो में इंडस्ट्रियल गैस से भरा 4 सिलेंडर था. उसे लेकर रोहित कोलाबीरा स्थित एक कंपनी जा रहा था. पुलिस ने ट्रक एवं टेम्पो को जब्त कर लिया है. गलती ट्रक चालक की मानी जा रही है, वन वे होने के बावजूद उसने गलत लेन में वाहन घुसा दिया और टेम्पो को सामने से टक्कर मार दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp