Search

रांची : ट्रक ने बाइक में मारी टक्‍कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Tamad : राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक युवक की बॉडी ट्रक में फंसकर करीब 200 मीटर तक घसीटते गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही तमाड़ थाना क‍ि पुल‍िस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर थाना ले गई. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक दिउड़ी मंदिर की ओर से बुंडू की ओर आ रहे थे. वहीं पटरी, बल्ली लदा मिनी ट्रक टाटा से रांची की ओर आ रहा था. फ्लाई ओवर के बीचोबीच ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. खबर लि‍खे जाने तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी. बता दें क‍ि फ्लाई ओवर का निर्माण पिछले 5 वर्षों से चल रहा है. एक साइड का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद उसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है. फ्लाई ओवर के बीच में बाइक नंबर जेएच-01 सीए-0770 को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दिया. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/retired-personnel-occupied-the-government-quarters-of-police-line/">पुलिस

लाइन के सरकारी क्वार्टर पर रिटायरकर्मियों का कब्जा, जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं जवान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp