Search

बहरागोड़ा एनएच पर हादसा, ट्रक चालक की मौत

Bahragoda : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के महिंषपुर चौक के पास एनएच 18 पर शनिवार की देर रात करीब 12 बजे एक ट्रक ने एनएच पर एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत चालक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चतरा गांव के विजय यादव 32 के रूप में की गई है.

बंगाल से पाइप लोड कर जमशेदपुर जा रहा था ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रक पश्चिम बंगाल से पाइप लोड कर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में महिंषपुर चौक पर किसी अज्ञात ट्रक के पीछे इसने टक्कर मार दिया. जिस ट्रक में उसने टक्कर मारी वह मौके से फरार हो गया. ट्रक के केबिन के परखचे उड़ गये और चालक उसमें फंस गया. क्रेन से दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. घटनास्थल पर थाना प्रभारी कुमार सौरभ और इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू दल-बल के साथ पहुंचे. ट्रक में फंसे चालक के शव को निकाल कर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp