Dumka : दुुुमका जिले के रामगढ हंसडीहा मार्ग के सारमी के पास मंगलवार की शाम एक मालवाहक ट्रक ने एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया. दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर मालवाहक ट्रक में आग लगा दी. इसे भी पढ़े: हजारीबाग">https://lagatar.in/trouble-between-the-administration-and-the-akhada-over-the-ram-navami-procession-in-hazaribagh/43668/">हजारीबाग
में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन और अखाड़ों के बीच तनातनी रामगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण सड़क को जाम करते हुए शव को उठाने से पुलिस को मना कर रही है. मृतक का नाम कन्हाई राय है, जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर रेफरल हॉस्पिटल के पास रहने वाला बताया जा रहा है. इसे भी पढ़े: फर्जी">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-appeared-in-police-station-in-fake-degree-case-kept-his-side/43679/">फर्जी
डिग्री मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे थाने में हुए पेश, रखा अपना पक्ष
दुमका के रामगढ़ में ट्रक ने युवक को कुचला, गुस्साए लोगों ने गाड़ी फूंकी

Leave a Comment