Bhojpur: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुई. हादसे में चौदह लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान अजित कुमार, सुहागी देवी, शुभग्या देवी और सिरतिया देवी के रूप में हुई है. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और लोगों ने घायलों को इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी भेज दिया. इसके बाद सभी को आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. बताया जाता है कि ऑटो का पेट्रोल खत्म हो गया था. जिस पर चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर पेट्रोल लाने के लिए चला गया. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गया. ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने गुप्ताधाम गये थे. तभी लौटने के दौरान दुर्घटना हुई.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखा, यह करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3