छोटानागरा में अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ी से टकराया, चालक गंभीर

Kiriburu : बडा़जामदा की तरफ से सैडल गेट होते राउरकेला जा रहे लाईन ट्रक छोटानागरा के झाड़बेडा़-बहदा गांव के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोड़ पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के कारण हुई इस दुर्घटना में ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे छोटानागरा थाना पुलिस ने एम्बुलेंस मंगाकर मनोहरपुर अस्पताल भेजा है. यह घटना रविवार सुबह लगभग छः बजे के करीब की बताई जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर लोहे की पत्ती लदी थी. ट्रक चालक सारंडा स्थित उक्त घाटी में वाहन पर से अपना संतुलन खो बैठा और दाहिने तरफ की पहाड़ी में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चालक को गंभीर चोट लगी है. छोटानागरा पुलिस के अनुसार चालक बोलने की स्थिति में नहीं था जिस कारण उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी हैै. दूसरी तरफ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को घटनास्थल से हटाने की भी कोशिश जारी है.
Leave a Comment